सरकारी स्कूलों के छात्रों के अभिभावक ‘आप’ सरकार से सूचनाएं साझा नहीं करें: भाजपा

Thursday, Sep 13, 2018 - 09:46 AM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा की दिल्ली इकाई ने बुधवार को सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों के अभिभावकों से कहा कि वे दाखिले के वक्त दी जाने वाली सूचनाओं के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) सरकार से कोई ब्योरा साझा नहीं करें।  

 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से जारी सर्कुलर में सरकारी स्कूलों एवं सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूलों से कहा गया है कि वे छात्रों के माता-पिता के बारे में सूचनाएं, आधार नंबर, वोटर पहचान-पत्र और उनके परिजन की अन्य सूचनाएं दें। उन्होंने कहा कि सर्कुलर में कहा गया है कि एक डेटा बैंक तैयार किया जाएगा, लेकिन इसका मकसद नहीं बताया गया है। 

pooja

Advertising