यहां 2 शिक्षकों के सहारे चल रहा ये कॉलज

punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2017 - 12:01 PM (IST)

नई दिल्ली: एस.एफ.आई. जिला कुल्लू की बैठक अध्यक्ष सतीश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ठाकुर ने एस.एफ.आई. के सदस्यों को कहा कि जिला कुल्लू में कॉलेज में प्राध्यापकों के अनेक पद रिक्त चल रहे हैं, जिस कारण छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में सरकार द्वारा कालेज तो खोल दिए गए हैं लेकिन प्राध्यापकों की कमी चल रही है। सैंज में मात्र 3 प्राध्यापकों द्वारा ही कालेज में पढ़ाया जा रहा है। ठाकुर ने सरकार पर आरोप लगाया कि चुनावी समय नजदीक आ रहा है इसलिए सरकार कालेजों के निर्माण कार्य में जोर दे रही है परन्तु शिक्षा केवल नाम की ही रह गई है।

सतीश ने भाजपा पर साधा निशाना 
उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष में मौजूद भाजपा भी मूकदर्शक बन कर बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि एस.एफ.आई. आने वाले समय में सरकार के विरुद्ध आंदोलन शुरू करेगी। बैठक में छात्र नेत्री कामरेड रिम्पल चौहान द्वारा भी संबोधित किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष आशीष ठाकुर, उपाध्यक्ष रिम्पल चौहान, सुनील ठाकुर, विशाल चौहान, पिंकी, सह सचिव मोनिका, कृष्णा, कविता, तनूजा, अजय, हितेश राणा, विशाल, धनु ठाकुर, विशाल, राहुल व विनीत आदि मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News