अब क्लास छोड़ स्कूल प्रमुख की डिस्कशन में नहीं जाएंगे टीचर

Friday, Apr 26, 2019 - 04:42 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : सरकारी स्कूलों में शुरू हो चुके नए सैशन के दौरान स्टूडेंस्ट की पढ़ाई किसी भी वजह से प्रभावित न हो इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग आए दिन प्रयासरत है। इस श्रृंखला में विभाग ने निर्देश जारी किए है कि कोई भी स्कूल प्रमुख अध्यापक को क्लास में पढ़ाते समय अपने ऑफिस में नहीं बुलाएगा। यही नहीं अगर जरूरी डिस्कशन के लिए अध्यापक की जरूरत पड़ती है तो उसे लैक्चर खत्म होने के बाद ही बुलाया जाए। 

स्कूल शिक्षा विभाग के सेक्रेटरी कृष्ण कुमार की ओर से राज्य के सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को जारी उक्त निर्देशों में साफ कहा गया है कि विभाग के नोटिस में  बात आई है कि अध्यापक को क्लास में पढ़ाते समय ही स्कूल प्रमुख अपने ऑफिस में किसी विषय पर चर्चा हेतु बुला लेते है। ऐसे में अध्यापक को क्लास छोड़कर स्कूल प्रमुख के पास जाना पड़ता है जिससे बच्चों की पढ़ाई का भी नुकसान होता है। 

bharti

Advertising