फुटपाथ पर छात्रों को सुलाने के मामले में शिक्षक सस्पेंड

Thursday, Sep 27, 2018 - 09:52 AM (IST)

पटना: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के छात्रों के एक समूह को यात्रा के दौरान उन्हें फुटपाथ पर सुलाने के आरोप में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। 
          
पूर्वी चंपारण के कोटवा प्रखंड में माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य आनंद कुमार सिंह को जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर निलंबित कर दिया गया। इस सप्ताह पटना में फुटपाथ पर छात्रों को सुलाए जाने की खबरों को संज्ञान लेते हुए उन्होंने यह कदम उठाया। 
         
खबरों के मुताबिक, मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत छात्रों को पटना घुमाने के लिए लाया गया था। इसके तहत बच्चों को राज्य भर में ऐतिहासिक स्थलों पर घुमाया जाता है।  वापसी की यात्रा के दौरान रात में बस के खराब होने के कारण पटना घूमने आए सरकारी स्कूल के बच्चों को चिडिय़ाघर के बाहर फुटपाथ पर सुला दिया गया। इस मार्ग के पास ही राजभवन, मुख्यमंत्री आवास समेत विशिष्ट लोगों के बंगले हैं।  निलंबन आदेश में कथित घटना को निंदनीय बताते हुए शिक्षक को विभाग और सरकार की छवि खराब करने का कसूरवार माना गया है।      

pooja

Advertising