टीचर बने,सैलरी होगी 38 हजार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 10:28 AM (IST)

एजुकेशन डेस्कः शिक्षा निदेशालय दिल्ली ने टीचर पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से टीजीटी टीचर और प्राइमेरी टीचर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है। उम्मीदवार 13 जनवरी 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं।

PunjabKesari

पद का विवरण
भर्ती के माध्यम से 521 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 38100 रुपए पे-स्केल दी जाएगी। बता दें कि हर विषय के आधार पर पदों की संख्या को विभाजित किया है।

योग्यता
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को बीएड किया होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार को सीटेट किया होना आवश्यक है।

आयु सीमा
इन पदों के लिए 30 (पुरुष) और 35 (महिला) साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

PunjabKesari

आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए किसी भी उम्मीदवारों को फीस का भुगतान नहीं करना होगा।

कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा। उसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News