सैनिक स्कूल में बने टीचर, न्यूनतम आयु 21 वर्ष

Thursday, Nov 29, 2018 - 02:35 PM (IST)

नई दिल्लीः सैनिक स्कूल, पुरुलिया में पीजीटी के पद पर भर्ती हो रही है। इसके लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से गणित में परास्नातक डिग्री और बी.एड डिग्री तथा अन्य निरर्धारित की गई है। नौकरी से संबंधित जानकारी के लिए अगली स्लाइड देखें।

मुख्य जानकरी

स्थान का नाम-  सैनिक स्कूल, पुरुलिया  
कुल पदः 01
पद का नामः पीजीटी (मैथ) 

शैक्षणिक योग्यताः मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से गणित में परास्नातक डिग्री और बी.एड डिग्री तथा अन्य निर्धारित योग्यताएं।
आयु सीमा: न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित।

वेबसाइटः www.sainikschoolpurulia.com

आवेदन प्रक्रियाः संबंधित वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाऊनलोड करके भर लें और भरे हुए आवेदन पत्र व बायोडाटा के साथ आवश्यक दस्तावेजों तथा स्कूल के नाम देय डिमांड ड्राफ्ट को संलग्न करके निर्धारित पते "सैनिक स्कूल, पुरुलिया, पीओ- सैनिक स्कूल, जिला - पुरुलिया, पश्चिम बंगाल-723104" पर भेज दें।


आवेदन शुल्कः एससी/एसटी- 200 रुपए तथा सामान्य/ओबीसी- 400 रुपए। (प्रिंसीपल, सैनिक स्कूल पुरुलिया के पक्ष में देय डिमांड ड्राफ्ट द्वारा)
आवेदन करने की अंतिम तिथिः 15 दिसंबर, 2018

Sonia Goswami

Advertising