30 मार्च को एनटीए लेगा रिफ्रेशर कोर्स करने वाले टीचर्स की परीक्षा

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2019 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से पिछले साल मई में मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज के  तहत शुरु किए गए हायर एजुकेशन की फील्ड में रिफ्रेशर कोर्स करने वाले 5 हजार से ज्यादा अध्यापकों के लिए एनटीए की ओर से 30 मार्च को ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसजीटीबी खालसा कॉलेज में राष्ट्रीय संसाधन केंद्र के अध्यक्ष व पीडीएम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. ए.के बख्शी ने बताया कि यह ऑनलाइन एग्जाम देश के 100 शहरों में आयोजित किया जाएगा और एग्जाम क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को ग्रेडिंग प्रणाली के आधार पर सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। 

बता दें कि  रिफ्रेशर कोर्स 1 नवंबर 2018 को स्वयं पोर्टल पर लॉन्च किए गए थे और 28 फरवरी 2019 तक उपलब्ध थे। हर कोर्स में 40 घंटे का स्टडी मटीरियल था, जिसमें 20 घंटे की विडियो सामग्री शामिल थी। इसका उद्देश्य  एनआरसी में आईसीटी के माध्यम से बड़ी संख्या में शिक्षकों की दक्षता बढ़ाना था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News