HTET 2020: हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें पूरी डिटेल

Sunday, Dec 06, 2020 - 03:08 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) आवेदन 2020 की अंतिम तारीखों को बढ़ा दिया है। ऐसे में जो उम्मीदवार निजी कारणों के चलते अपने फार्म जमा करने से चूक गए थे वे अब 10 दिसंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के आवेदन 16 नवंबर से शुरू हुआ थे। 

HTET परीक्षा का आयोजन 2 और 3 जनवरी, 2021 को
पहले HTET 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर थी। HTET परीक्षा का आयोजन 2 और 3 जनवरी, 2021 को प्रदेश के प्रमुख शहरों में किया जाएगा। फिलहाल अभी विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है।

आवेदन सुधार शुल्क का भुगतान
HTET 2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आवेदन पत्र में दिए गए विवरण जैसे, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतथि व लिंग आदि में सुधार/सशोधन 11-12-2020 से 13-12-2020 तक कर सकते हैं।

13 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन में सुधार 
उम्मीदवार आवेदन की तारीख बंद होने के बाद ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान गलतियां होने पर अपने HTET आवेदन में आवश्यक बदलाव कर सकते हैं। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा 11 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन में सुधारों को स्वीकार करेगा और यह 13 दिसंबर तक जारी रहेगा।

 

rajesh kumar

Advertising