गुरूजन विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा भी दें: आर्य

Tuesday, Oct 30, 2018 - 09:38 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शिक्षाविदों और अध्यापकों का विद्यार्थियों को अकादमिक शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा का भी देने का आहवान किया है ताकि वे माता-पिता, गुरुजनों, मातृभाषा और मातृभूमि का आदर करें और देश को फिर से विश्वगुरु का दर्जा हासिल करने में अपना योगदान करें।  आर्य राजभवन में उनके मिलने आये भिवानी स्थित बंसीलाल विश्वविद्यालय कुलपति आर.के. मित्तल से बातचीत के दौरान विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी ले रहे थे। 

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपने अकादमिक पाठ्यक्रमों के साथ विद्यार्थियों की रूचि अनुसार कौशल विकास और रोजगारोन्नमुख विषय भी जोड़ें ताकि विद्यार्थियों को डिग्री प्राप्त करने के बाद बेरोजगारी जैसी समस्या का सामना न करना पड़े और वे आसानी से रोजगार हासिल करने में सक्षम हों सकें।  उन्होंने विश्वविद्यालयों से लड़कियों की शिक्षा पर बल देने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर गत चार साल में लड़कियों के लिये 29 महाविद्यालय खोले है और स्नातक स्तर तक राजकीय तथा सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में लड़कियों के लिये ट्यूशन फीम पूरी माफ की गई है।  उन्होंने कहा कि राज्य खेलों में देश में प्रथम स्थान पर है तथा युवाओं ने खेलों को एक कैरियर के रूप में लिया है। सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय खेलों से संबन्धित ढांचागत सुविधाएं विद्यार्थियों को मुहैया कराएं।

pooja

Advertising