प्रदेश में शिक्षकों के आदोंलन की वजह से बंद रहेंगे सरकारी स्कूल

Monday, Sep 05, 2016 - 02:19 PM (IST)

उत्तराखंडः शिक्षक दिवस को लेकर सभी छात्रों में उत्साह का माहौल होता है, वह अपने शिक्षक को अपनी प्रेरणा और आदर्श मानकर शिक्षक दिवस मनाते हैं, लेकिन उत्तराखंड में इस बार का शिक्षक दिवस सूना होगा । इसका कारण है कि तीन बड़े शिक्षक संगठन प्रदेश में आंदोलन कर रहे हैं, जिसका असर भी शिक्षक दिवस पर पड़ेगा।

बता दें कि 22 अगस्त से प्राथमिक शिक्षकों का आंदोलन प्रदेशभर में चल रहा है। जिसका असर शिक्षक दिवस पर पड़ा है । प्रदेश के तकरीबन 95 ब्लॉक में कई हजार जूनियर शिक्षकों के हड़ताल पर जाने के कारण सभी जूनियर हाईस्कूलों में इस खास मौके पर स्कूल बंद होंगे जिसके चलते इन स्कूलों के छात्र शिक्षक दिवस नहीं मना पाएंगे।

शिक्षक इस खास मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों के सामने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखेंगे । इसके अलावा राजकीय शिक्षक संघ के आंदोलन का असर भी शिक्षक दिवस पर देखने को मिलेगा।

Advertising