CGPSC SES Result 2021: स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा का परिणाम जारी, यहां करें चेक

Sunday, May 23, 2021 - 01:40 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने सीजीपीएससी राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। एसईएस लिखित परीक्षा में कुल 267 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है। 

लिखित परीक्षा में योग्य पाए गए उम्मीदवारों के लिए अब CGPSC राज्य इंजीनियरिंग सेवा साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा। साक्षात्कार की तिथि की जल्द घोषित होगी।सीजीपीएससी चयनित प्रतियोगियों को साक्षात्कार की तिथि, समय और स्थान तय होने के बाद इसके बारे में सूचित करेगा। छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए पहला नोटिफिकेशन 15 जनवरी 2020 को जारी हुआ था। 89 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 15 जनवरी 2021 को किया गया था।

CGPSC SES Result 2021: ऐसे चेक करें परिणाम
सबसे पहले उम्मीदवार सीजीपीएससी ( CGPSC ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
उसके बाद परिणाम टैब पर क्लिक करें। होमपेज पर दिए गए लिंक लिखित परीक्षा परिणाम राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2020 (22-05-2021) पर क्लिक करें।
सीजीपीएससी राज्य इंजीनियरिंग सेवा परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें।
चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर की जांच करें। 

यहां क्लिक कर चेक करें परिणाम

rajesh kumar

Advertising