Tamil Nadu 12th Exam Result: बोर्ड ने जारी नहीं की टॉपर्स लिस्ट, जानें क्या है वजह

Wednesday, May 16, 2018 - 02:35 PM (IST)

नई दिल्ली : तमिलनाडु बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर के.ए सेनकोटईया ने सुबह 9.30 बजे घोषित किए। स्टूडेंट्स tnresults.nic.in, dge1.tn.nic.in, dge2.tn.nic.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा में 91.1 फीसदी छात्र पास हुए हैं और उसमें 87.7 फीसदी लड़के और 94.1 फीसदी लड़कियां शामिल है। लेकिन इस बार बोर्ड ने टॉपर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

बोर्ड ने इस बार टॉपर्स के नाम और मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने का फैसला किया है। अब तमिलनाडू बोर्ड शिक्षा विभाग ने टॉप तीन टॉपर्स के नाम जारी नहीं किए हैं। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि बच्चों को कम अंक आने पर तनाव हो जाता है और अभिवावक भी दबाव नहीं डाल सकते। बता दें कि इस परीक्षा में 9,82097 उम्मीदवारों ने 12वीं परीक्षा में भाग लिया था। 

ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

- अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाएं।

- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

 - उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट चेक कर लें।

pooja

Advertising