सरकारी स्कूलों में टैलेंट,साथ देने को कदम बढ़ाए इंडस्ट्री

Tuesday, Apr 30, 2019 - 01:10 PM (IST)

लुधियाना ( विक्की) : होटल पार्क प्लाजा में सीआईआई से जुड़े उद्यमियों के साथ मीटींग के दौरान सैक्रेटरी एजुकेशन ने शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के स्कूलों में शिक्षा के उत्थान हेतू किए जा रहे कार्यों की पीपीटी दिखाई। उन्होने मीटींग में मौजूद उद्यमियों को बताया कि राज्य में कुल 19219 सरकारी स्कूल हैं जिनमें 12886 स्कूल प्राईमरी,2670 मिडल,1743 हाई और 1920 सीनियर सकैंडरी शामिल हैं। विभाग की ओर से इन स्कूलों में ढांचागत सुविधाएं देकर काफी सुधार किया गया है लेकिन इंडस्ट्री अगर सीएसआर एक्टिविटी के तहत इनमें फंड लगाए तो ओर कई सुविधाओं को भी स्कूलों में जोड़ा जा सकता है। कृष्ण कुमार ने कहा कि सरकारी स्कूलों में टैलेंट की कमी नहीं है लेकिन इसे तराशने के लिए अगर इंडस्ट्री विभाग के कदम से कदम मिलाए तो ओर अच्छे परिणाम आ सकते हैं। 

स्कूल प्रमुख का हाल जानने दूसरी बार पहुंचे डीएमसी
गत बुधवार को चंडीगढ़ से होश्यिारपुर वापिस लौटते समय गढ़शंकर के पास कार दुर्घटना में घायल हुई सरकारी हाई स्कूल बिहाला होश्यिारपुर की स्कूल प्रमुख रविंद्र कौर का हाल जानने के लिए सैक्रेटरी एजुकेशन सोमवार को दूसरी बार डीएमसी पहुंचे। इससे पहले भी कृष्ण कुमार हादसे वाली रात को 2.30 बजे चंडीगढ़ से विशेष तौर डीएमसी में रविंद्र कोर का हाल जानने पहुंचे थे। आज भी उन्होने अपनी कई मीटीगों से पहले घायल स्कूल प्रमुख का हाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिया। 
 

bharti

Advertising