‘निजी कोचिंग संस्थानों के विनियमन पर कदम उठाएं राज्य’

Thursday, Aug 09, 2018 - 05:01 PM (IST)

नई दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों में बढ़ते तनाव को देखते हुए राज्यों से कहा गया है कि वे निजी कोचिंग संस्थानों के विनियमन के लिए कदम उठायें। 

मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने कहा कि निजी कोचिंग संस्थाएं मानव संसाधन विकास मंत्रालय के क्षेत्राधिकार में नहीं आती हैं। इनमें से अधिकतर स्कूल स्तर पर संचालित हैं, ऐसे में ये सीधे राज्य सरकारों के अधिकार क्षेत्र में हैं। उन्होंने कहा कि सभी राज्य सरकारों से छात्रों के हित में ऐसे कोचिंग संस्थाओं के प्रभावी विनियमन के लिए उपाय करने के लिए कहा गया है।
 

pooja

Advertising