एक कॉल पर शिक्षा स्तर की लें पूरी जानकारी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 11:14 AM (IST)

नई दिल्ली: निगम शिक्षकों पर लगाम लगाने और बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए दक्षिणी नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है। 

ऑपरेशन बुनियाद के बाद दक्षिणी नगर निगम एक ऐसा हेल्पलाइन नम्बर जारी करने जा रहा है। जिस पर अभिभावक न सिर्फ शिकायत दर्ज कर सकेंगे, बल्कि शिक्षक उनके बच्चों को क्या पढ़ा रहा है और क्या पढ़ाने वाला है। वहीं कौन शिक्षक आया हुआ है और आकर चला गया, इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी। 


शिक्षा समिति की अध्यक्षा नंदनी शर्मा ने बताया कि शिक्षा स्तर में सुधार, छात्रों व अभिभावकों को अपनी बात निगम के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। हेल्पलाइन नंबर पर फोन कॉल से ही आपको घर बैठे शिक्षा विभाग और अपने बच्चों से जुड़ी तमाम जानकारी आसानी से मिल सकेंगी। जारी किए जाने वाले हेल्पलाइन नंबर के जरिए कोई भी व्यक्ति शिक्षा विभाग और निगम स्कूलों से जुड़ी तमाम जानकारियां हासिल कर सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News