शिक्षकों की नहीं आई सैलरी, छात्रों के लिए टैब कहां से आए

punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 12:49 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के स्कूलों में पिछले चार महीनों से अतिथि शिक्षकों को तनख्वाह नहीं मिली है। जिसको लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली के सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखकर परेशानी से अवगत कराया है।

 

शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखते हुए शिक्षकों ने कहा है कि उन्हें अगस्त माह से तनख्वाह नहीं मिली। इसकी वजह से हमारी आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। ऐसे में शीतकालीन अवकाश की वजह से इस माह भी सैलरी आने की संभावना नहीं लग रही है। अतिथि शिक्षक का कहना है कि एक तरफ दिल्ली सरकार की तरफ से टैब खरीदने के लिए कहा गया है लेकिन सैलरी न मिलने की वजह से घर खर्च निकालना भी मुश्किल हो गया है। बच्चों की फीस से लेकर घर के राशन के लिए दूसरों से उधार मांगना पड़ा रहा है। हमारी यही मांग है कि सभी स्कूलों की शिक्षकों की वेतन समय पर दिया जाए। ज्ञात हो कि शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूल के शिक्षकों को 15 जनवरी तक टैबलेट खरीदने के लिए कहा है। अभी तक सिर्फ 22 हजार शिक्षकों ने टैबलेट लिया है। इसकी कीमत 15 हजार तक है। अतिथि शिक्षकों को भी 15 जनवरी तक टैब खरीदकर बिल शिक्षा निदेशालय को जमा करने हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Related News