देश के सभी स्कूली पाठ्यक्रमों में 50 प्रतिशत तक कटौती की जरूरत: वेंकैया

Thursday, Oct 25, 2018 - 09:54 AM (IST)

हैदराबादःउपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने कहा है कि देश के सभी स्कूली पाठ्यक्रमों में 50 प्रतिशत तक कटौती की जानी चाहिए तथा छात्रों को अपनी कक्षाओं में 50 प्रतिशत और शेष 50 प्रतिशत खेल के मैदानों में सीखना चाहिए।  श्री नायडू ने भारतीय विद्या भवन के छात्रों से बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय विद्या भवन ने वर्ष 1938 में अपनी स्थापना से लेकर अब तक देश के शैक्षिक  परिदृश्य  में महत्वपूर्ण
भूमिका निभायी है। 

उन्होंने कहा कि युवा छात्रों को जल्द ही विकास की दिशा में भारत की यात्रा का नेतृत्व करने के लिए आगे आना होगा।  उपराष्ट्रपति ने छात्रों से कहा, आपको खुद को इसके लिए तैयार रखना चाहिए, आज से ही अपने आपको सुसज्जित करें, तभी आप आवश्यकता पडऩे पर तेजी से बढ़ते भारत के नेताओं के रूप में स्थापित होने के लिए तैयार होंगे।

उन्होंने कहा कि किताबों से सीखना महत्वपूर्ण है लेकिन अवधारणा को समझना और उनके व्यावहारिक उपयोग के बारे में जानना अधिक महत्वपूर्ण है। व्यावहारिक और तथ्यात्मक ज्ञान विकसित करने के लिए चीजों को करके सीखना महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवा छात्रों से कहा कि वे अपने प्राप्तांकों को किसी भी रूप में खुद को परिभाषित करने अथवा प्रतिबंधित करने का मौका न दें। उन्होंने कहा कि हमारे युवा अपने रिपोर्ट कार्ड पर अंकित अंकों से आगे भी बहुत कुछ हैं। इस अवसर पर तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। 

Sonia Goswami

Advertising