ऑपर्च्युनिटी और थ्रेट्स को जानना चाहते हैं तो  स्वाट एनालिसिस करेगा मदद

Monday, Nov 12, 2018 - 11:32 AM (IST)

नई दिल्लीः अगर आप अपनी स्ट्रेंथ और वीकनेस समझने और आपके सामने खुली ऑपर्च्युनिटी और थ्रेट्स को जानना चाहते हैं तो स्वॉट एनालिसिस एक ऐसी तकनीक है जो आपकी इसमें मदद कर सकती है। पर्सनल स्तर पर ही नहीं बल्कि बिजनेस के संदर्भ में भी यह आपको मार्केट में अपनी जगह बनाने में मदद करता है। दूसरी ओर पर्सनल स्तर पर यह आपको अपने टैलेंट, काबिलियत और अवसरों के मुताबिक कॅरिअर बनाने में भी मदद करता है। 

ऐसे करें स्वाट एनालिसिस 
स्वॉट एनालिस्ट मार्लो जार्का कहती हैं कि इसके लिए अपनी स्ट्रेंथ, वीकनेस, ऑपर्च्युनिटी और थ्रेट से जुड़े एरियाज के बारे में खुद से प्रश्न करें। यही नहीं इसमें पूरी ईमानदारी बरतें। उन खूबियों की भी लिस्ट बनाएं जो आपके पास हैं लेकिन आपके दोस्तों के पास नहीं हैं। सोचें कि आप किस तरह दूसरों से अलग, यूनीक और स्पेशल हैं। इस तरह वीकनेसेस को पहचान कर आप उन्हें स्ट्रेंथ में और थ्रेट्स को ऑपर्च्युनिटीज में बदल सकते हैं। 


 

Sonia Goswami

Advertising