दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के छात्रों का निलंबन वापस

Thursday, Aug 30, 2018 - 04:24 PM (IST)

नई दिल्ली: डीयू के दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म (डीएसजे) के एक दिन पहले निलंबित सभी 8 छात्रों का निलंबन प्रशासन ने बुधवार को वापस ले लिया और उनकी मांगें भी मान ली गई हैं। प्रदर्शनकारी  छात्रों ने बताया कि प्रशसन ने उनकी मांगें मान ली हैं और उन्हें अपना धरना वापस लेने के लिए कहा है। प्रशासन 14 सितम्बर को मांगों की यथास्थिति भी बताएगा।

छात्र लंबे समय से मीडिया लैब, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब और छात्रावास जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर विरोध जता रहे थे। वे अपनी मांगें भी कई बार प्रशासन के सामने रख चुके थे। एनएसयूआई दिल्ली मीडिया प्रभारी व दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के छात्र मो. अली का कहना है कि हम पिछले दो दिन से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे। इस कारण प्रशासन ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए आठ छात्रों को निलंबित कर दिया था, मगर प्रशासन के निलंबन से कोई भी छात्रों नहीं डरा। अंत में प्रशासन को झुकना पड़ा और निलंबन वापस लेने के साथ-साथ हमारी मांगें भी मान ली गई हैं।

pooja

Advertising