सुप्रीम कोर्ट का एसएससी परीक्षा रद्द करने से इंकार

punjabkesari.in Saturday, Mar 07, 2020 - 10:31 AM (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की 2017 की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएलई) को रद्द करने से इंकार कर दिया है। परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र लीक होने और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए थे।इसी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में पेपर रद्द करने की याचिका दायर की गई थी। 

 

इस मामले से सिस्टम पर से लोगों का विश्वास डगमगाया- चीफ जस्टिस बोबड़े
मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबड़े और जस्टिस बी.आर गवई और सूर्यकांत की बैंच ने फैसला सुनाते हुए कहा कि इस मामले के कारण सिस्टम पर से लोगों का विश्वास डगमगा गया है। एसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन केंद्र के मंत्रालयों में स्टाफ की भर्ती करने के लिए किया जाता है। 

 

सीबीआई जांच में पेपर लीक का दावा
याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत भूषण ने पेपर रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि सीबीआई ने अपनी जांच में पाया था कि मामले में वास्तव में पेपर लीक हुआ था। लेकिन कोर्ट का कहना है कि 1.5 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों की दी गई परीक्षा को इस तरह रद्द नहीं किया जा सकता हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News