Success Story: लाखों की नौकरी छोड़ पहली बार में UP PCS J किया पास, बन गई जज

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 10:24 AM (IST)

नई दिल्ली: हर एक इंसान जिंदगी में मुश्किलों से जूझते हुए किसी न किसी दिन सफलता हासिल करता है। एक ऐसी ही कहानी की बात करने जा रहे है जिसने कड़ी मेहनत के दम पर UPPCS J 2019 की परीक्षा पास कर जज बनीं। देश के कई युवा बचपन से इस परीक्षा को पास कर IAS बनने का सपना संजोते हैं। आज की सक्सेस स्टोरी में मुलाकात होगी हिना कौसर से। हिना UP PCS J 2019 की परीक्षा पास कर जज बनीं। 

Image result for हिना UP PCS J 2019

ढाई साल तक की नौकरी
हिना कौसर झारखंड के जमशेदपुर से ताल्लुक रखते है। उनकी स्कूलिंग जमशेदपुर से ही हुई। स्कूल पूरा करने के बाद ग्रेजुशन के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। ग्रेजुएशन के बाद बैंगलोर से एलएलएम किया और फिर क्लैट की परीक्षा दी। इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन बिजनेस क्लॉज के साथ कर के नौकरी पाई और ढाई साल तक नौकरी करती रही। 

नौकरी में नहीं लगा मन, रिजाइन दे एक साल में ऐसे जज बनीं हिना

नौकरी छोड़ कर की ज्यूडिशरी की तैयारी 
हिना का करियर ठीक चल रहा था, नौकरी में अच्छे पैकेज के ऑफर मिलने लगे थे। बड़ी कंपनी में काम करके भी वे संतुष्ट नहीं थी, कुछ और करना चाहती थीं। माता-पिता से मन की उलझन बांटी तो उन्होंने कहा, खुश नहीं हो तो कुछ और करना चाहिए। तब हिना ने नौकरी छोड़ कर ज्यूडिशरी(न्यायपालिका) की तैयारी में लग गईं। नौकरी दिसंबर में छोड़ी और जनवरी से तैयारी में जुट गईं। 

Image result for हिना UP PCS J 2019

 पहली बार में हुआ सेलेक्शन
-जब पहली बार UP PCS J के एग्जाम दिया तो मेन्स पास नहीं हो पाया लेकिन प्रीलिम्स में अच्छे नंबर आए। फिर UP PCS J 2019 की परीक्षा में एक साल में सफल होकर जज बनीं। एक साल की तैयारी में, पहली ही बार में, 2018 में बिहार, झारखंड राजस्थान ज्यूडिशरी की प्रीलिम्स परीक्षा में सेलेक्शन हो गया था। 

नौकरी में नहीं लगा मन, रिजाइन दे एक साल में ऐसे जज बनीं हिना

UP PCS J एग्जाम क्रैक करने के खास ट्रिक्स 
हिना ने बताया, परीक्षाएं हर राज्य में एक सी होती हैं लेकिन जीके और जीएस होता है। इन टॉपिक्स के अलग होने के कारण एग्जाम मुश्किल होता है,इसलिए एग्जाम देने वाले जिस राज्य से एग्जाम दे रहा हो उसके पास उस स्टेट से जुड़ी सभी जानकारियां हो। 

नौकरी में नहीं लगा मन, रिजाइन दे एक साल में ऐसे जज बनीं हिना

1. तैयारी करने वाले सिर्फ प्रीलिम्स तक के लिए पढ़ाई करने के साथ मेंस के लिए भी शुरू से अभ्यास करें। तीसरा चरण इंटरव्यू होता है, इसलिए लॉ शुरुआत से पढ़ें, साथ ही केस लॉ पर ध्यान दें। 
2. तैयारी के दौरान, केवल एक सोर्स का अनुसरण करें। हिना ने करंट अफेयर्स पर बेहतर पकड़ के लिए केवल वीडियोज देखें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News