स्टूडेंट्स को अब नहीं जाना पड़ेगा विदेश, दिल्ली में भी मिलेगी हार्वर्ड की शिक्षा

Saturday, Mar 17, 2018 - 11:43 AM (IST)

नई दिल्ली : हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने राजधानी में अपने सेंटर खोलने की शुरुआत की है। शुक्रवार को दिल्ली में भारत स्थित मुख्यालय का शुभारंभ किया गया। यह शुभारंभ हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल अफेयर्स के वाइस प्रोवोस्ट प्रो. मार्क इलियट ने किया। इस मौके पर हार्वर्ड इतिहासकार और भारतीय सांसद प्रोफेसर सुगत बोस, एसएआई अध्यक्ष मीना हुइट और एसएआई के कंट्री डायरेक्टर डॉ. संजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे। मार्क इलियट ने कहा कि हार्वर्ड को दिल्ली में अपना कार्यालय खोलते हुए बेहद खुशी है, यह देश में हार्वर्ड का तीसरा तथा राजधानी में पहला कार्यालय है। 

हार्वर्ड के विद्वानों ने भारत के अतीत व वर्तमान में काफी समय से गहरी रुचि रखी है और हमें खुशी है कि लक्ष्मी मित्तल साउथ एशिया इंस्टीट्यूट के नई दिल्ली कार्यालय के खुलने के बाद इस क्षेत्र में हम मजबूत पकड़ बना सकेंगे। लक्ष्मी मित्तल साउथ एशिया इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर के तौर पर हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर तरुण खन्ना वास्तव में, हार्वर्ड और क्षेत्र में इंस्टीट्यूट के शानदार विकास के दूरद्रष्टा रहे हैं। 

Punjab Kesari

Advertising