मच्छरों के कारण होने वाली बीमारियों से बचाव के प्रयास में स्टूडेंट्स भी होगें शामिल

Wednesday, May 02, 2018 - 04:49 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे डेंगू और चिकनगुनिया जैसी मच्छरों के कारण होने वाली बीमारियों के नियंत्रण और बचाव के लिए सूचना के प्रचार - प्रसार के काम में छात्रों को शामिल करें। शिक्षा निदेशालय ( डीओई ) द्वारा स्कूलों को भेजे गए एक पत्र के मुताबिक , उच्च् जागरुकता फैलाने वाली गतिविधियों में छात्रों को शामिल करना अत्यंत महत्त्वपूर्ण है क्योंकि वे मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण और बचाव का संदेश देने और सूचना के प्रचार - प्रसार में दूत की तरह काम कर सकते हैं। ’’

 इसमें कहा गया , उच्च स्वास्थ्य संबंधी संदेशों को छात्र सबसे ज्यादा ग्रहण करते हैं जो अपने घरों या आस - पास के माहौल में व्यवहार में वांछित परिवर्तन ला सकते हैं। ’’निदेशालय ने प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण और बचाव को लेकर संवेदनशील बनाने , नोटिस बोर्ड पर क्या करना है और क्या नहीं की सूची चिपकाने , ड्रॉइंग और क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने और छात्रों को पूरी बांह के कपड़े पहनने के लिए प्रोत्साहित करने समेत कई गतिविधियों को सूचीबद्ध किया है।       
 

bharti

Advertising