छात्रों के लिए 3,400 परीक्षा अभ्यास केंद्र शुरू

Monday, Sep 17, 2018 - 12:42 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने उच्चतर शिक्षा  में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए कम्प्यूटर पर परीक्षा के अभ्यास की आवश्यकता को देखते हुए रविवार को देश के 622 जिलों में 3,400 से ज्यादा परीक्षा अभ्यास केंद्रों की शुरुआत की। इन केंद्रों पर छात्र शनिवार और रविवार को अभ्यास कर सकते हैं।  प्रत्येक सत्र अढ़ाई घंटे का होगा।  सरकार ने इस साल से जेईई मेन्स और यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षाओं के पैटर्न भी बदल दिए हैं। अब ये परीक्षाएं ऑनलाइन हो रही हैं इसलिए, विशेषकर गरीब तबकों और दूरदराज के छात्रों को होने वाली परेशानी के मद्देनजर इन केंद्रों की स्थापना की गई है। इन केंद्रों पर कुल 2,72,348 कंप्यूटर उपलब्ध कराए गए हैं।  

 

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इन केंद्रों के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा  कि सरकार समानता के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए देश भर में इन  केंद्रों का उद्घाटन किया जा रहा है। इससे जिन छात्रों के पास कम्प्यूटर या स्मार्टफोन नहीं है, वे भी  ऑनलाइन परीक्षा के गुरों से वाकिफ हो सकें। अब कोई भी छात्र संसाधन की कमी के कारण पीछे नहीं रहेगा।  जेईई की तैयारी के लिए छात्र‘स्वयं’प्लेटफॉर्म पर आईआईटी प्रोफेसर एसिस्टेड लर्निंग के लेक्चर के वीडियो देख सकेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में उच्च शिक्षा सचिव आर. सुब्रमण्यम तथा नेशनल टेस्टिंग एजैंसी (एनटीए) के महानिदेशक विनीत जोशी भी शामिल थे।  एनटीए को जेईई मेन, नीट, यूजीसी नेट, सीमैट
और जीपैट परीक्षाओं के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। 

Sonia Goswami

Advertising