छात्रों ने बाढ़ पीड़ितों को भेजी मदद

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 02:13 PM (IST)

जामिया मिल्लिया इस्लामिया स्कूल के छात्रों ने सभी के लिए उदाहरण पेश करते हुए केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए एक लाख रुपये इकट्ठे किए हैं। नर्सरी कक्षा से लेकर 12वीं तक के छात्रों ने ये पैसे अपनी-अपनी पॉकेट मनी बचाकर इकट्ठे किए हैं। जिसके बाद इन छात्रों ने इकट्ठा हुई एक लाख रुपये की इस धनराशि को जामिया मिल्लिा इस्लामिया विवि के रजिस्ट्रार आईपीएस अधिकारी एपी सिद्दकी को सौंपी दी। आपको बता दें कि इससे पहले भी जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने पांच लाख रुपये केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजा गया है। जामिया के अध्यापकों ने भी अपने एक दिन का वेतन दान किया था और कुछ अध्यापकों ने पूरे माह का वेतन बाढ़ पीड़ितों का दान किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News