छात्रों का सवाल : आखिर पेपर लीक क्यों हो जाते हैं?

punjabkesari.in Thursday, Mar 29, 2018 - 11:11 AM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में पेपर लीक होने की घटनाओं ने बच्चों को न केवल तनाव दिया है बल्कि उनके पास ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब जल्द नहीं मिलने वाला। जी हां... लीक क्यों हो रहा है पेपर? जब सील करके आते हैं पेपर्स सेंटर में फिर भी कैसे लीक हो जा रहे हैं? दरअसल सेंटर्स से ही पेपर लीक होते हैं क्योंकि यहां पेपर पहले आ जाते हैं। जिस तरह हमें कॉपियां सील पैक मिलती हैं इसी तरह पेपर भी सील पैक होने चाहिए उनकी सील छात्र ही खोले। ऐसे ही कई सवाल थे गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल की छात्रा हरप्रीत कौर के।

छात्रा नव्या पूछती हैं कि हम लोग सुबह-शाम मेहनत करते हैं जाग-जाग के तैयारी करते हैं। खुशी -खुशी परीक्षा देने जाते हैं और पूरी मेहनत से पेपर हल करके आते हैं फिर हमें पता चलता है कि पेपर लीक हो गया दोबारा कराया जाएगा। दो -चार अराजकतत्वों की गलती की सजा सारे छात्रों को भुगतनी पड़ती है। सीबीएसई और सरकार मिलकर इस मामले कड़ी कार्रवाई कर समाधान निकालें जिससे दोबारा ऐसा न होने पाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News