स्मार्ट हैकथॉन में भाग ले रहे छात्रों करें नई तकनीक विकसित: मोदी

Sunday, Mar 03, 2019 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार की रात हैकथॉन में भाग ले रहे देश के छात्रों से करदाताओं की सुविधा बढ़ाने तथा बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए नई तकनीकी प्रणाली विकसित करने की अपील की।  मोदी ने हैकथॉन के फाइनल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश भर के इन छात्रों से बातचीत करते हुए अपील की। उन्होंने कहा कि आज भारत स्टार्ट अप में दुनिया का तीसरा बड़ा देश बन गया है और गत चार साल में स्टार्ट अप और नवाचार में 81वें से 57वें स्थान पर पहुंच गया है। 

उन्होंने कहा कि यह तीसरा हैकथॉन है और इसमे भाग लेने वाले छात्रों की संख्या 30 हजार से बढ़कर दो लाख से अधिक हो गई है। अब तक सरकारी विभाग की इसमे अपने प्रॉब्लम रखे थे लेकिन अब उद्योग जगत ने भी अपनी समस्या रखी हैं। उन्होंने कहा कि हैकथॉन ने छात्रों शिक्षकों उद्योग जगत तथा सरकारी एजेंसी को एक मंच प्रदान किया है और वे एक-दूसरे से मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब छोटे छोटे शहरों में भी स्टार्टअप खुल गए हैं और हर जिले में स्टार्टअप खुल गया है। इस तरह 15 हजार  से अधिक स्टार्टअप शुरू हो चुके हैं। प्रधनमंत्री ने बिहार और पंजाब समेत अनेक स्थानों के छात्रों को सम्बोधित किया। छात्रों ने दिव्यांगों के लिए टी एवम मोबाइल के संदेशों को सांकेतिक भाषा में बदलने के मोबाइल एप बनाने की जानकारी दी।  मोदी ने इन छात्रों से कहा कि वे बच्चों तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए निगरानी करनेवाला कोई तकनीकी प्रणाली विकसित करें जिसमे पुलिस और प्रशासन को भी भागीदार बनाया जाय।

bharti

Advertising