सभी विश्वविद्यालयों के छात्र कर सकेंगे पीएम फेलोशिप के लिए आवेदन : जावड़ेकर

Sunday, Jul 29, 2018 - 12:51 PM (IST)

नई दिल्ली : देशभर में विश्वविद्यालयों में पीएचडी और एमटेक प्रोग्राम की पढ़ाई कर रहे स्कॉलर्स अब प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे। दरअसल, पहले आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी बेंगलूरु व आईआईएसआर बेंगलूरु के छात्रों को ही इसका लाभ मिल रहा था। दिल्ली में हुई दो दिवसीय कुलपतियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप में अब सभी उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र आवेदन कर सकते हैं। इससे देश के लिए बेहतर रिसर्च मुहैया होने की उम्मीद है। 

एमटेक और पीएचडी प्रोग्राम के छात्र प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत पहले दो साल छात्र को हर महीने 70 हजार रुपए फेलोशिप मिलेगी। जबकि तीसरे वर्ष में 75 हजार रुपए और चौथे व 5वें साल में 80 हजार रुपए प्रति माह मिलेगा। इसके अलावा 5 साल तक दो लाख रुपए की विशेष ग्रांट भी दी जाएगी। आईआईटी, एनआईटी व आईआईएससी के स्कॉलर्स ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते थे। सरकार का मकसद बेहतरीन रिसर्च पर काम करना था, लेकिन पहले वर्ष 3,209 आवदेन में से 135 स्कॉलर्स ही चयनित किए गए। 

bharti

Advertising