CBSE ने बढ़ाई बोर्ड फीस, अब से देने होंगे इतने पैसे

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 10:31 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस सेशन में बोर्ड फीस आगे से दोगनी कर दी है। इस बार कक्षा 10 और कक्षा 12 के जो छात्र वर्ष 2020 में बोर्ड परीक्षा देंगे उनसे दोगुनी फीस वसूली जाएगी। बता दे कि पांच सब्जेक्ट्स के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में अब 750 रुपए की बजाय 1500 रुपए भुगतान करना होगा जबकि अतिरिक्त विषय के लिए बोर्ड फीस 300 रुपये प्रति छात्र निर्धारित कर दी गई है। 

Related image

इस समय में सीबीएसई कक्षा नौ व 11 के छात्रों का ऑनलाइन पंजीकरण और कक्षा 10 और 12 के छात्रों का ऑनलाइन बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरवा रहा है। कक्षा दस के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है। इसके बाद बोर्ड विलंब शुल्क 2000 रुपये प्रति छात्र वसूलेगा। गत वर्ष तक यह शुल्क 1,000 रुपये थी।

इंटर के छात्रों को भी पांच विषयों के लिए 1500 रुपये शुल्क देना होगा जो पहले 750 रुपये थी। वहीं अतिरिक्त विषय की फीस भी प्रति छात्र 150 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी गई है। इंटर में भी विलंब शुल्क 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News