ITI कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को अब माना जाएगा 10वीं व 12 वीं के समकक्ष
punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2019 - 10:24 AM (IST)

हिसार: हरियाणा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) छात्रों को अब पाठ्यक्रम के साथ-साथ दसवीं (सेकेंडरी) और बारहवीं (सीनियर सेकेंडरी) का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा और उन्हें अलग से दसवीं और बारहवीं करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बल्कि हिंदी या अंग्रेजी किसी भी एक विषय की परीक्षा देने पर उसे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
राजकीय आईटीआई हिसार की प्रिंसीपल प्रेम किरण ने आज यहां बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह और निदेशक टीएल सत्यप्रकाश पिछले काफी समय से इसको लेकर प्रयासरत थे। इसे लेकर हुई बातचीत के दौरान सभी तरह का मूल्यांकन करते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने इसे स्वीकृति देते हुए इसका गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रदेश में जहां 167 राजकीय आईटीआई चलाए जा रहे हैं वहीं 150 निजी आईटीआई भी चलाई जा रही हैं। इन आईटीआई में प्रतिवर्ष करीब डेढ़ लाख विद्यार्थी विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं। आईटीआई के नब्बे प्रतिशत से अधिक पाठ्यक्रमों की प्रवेश पात्रता दसवीं होने के कारण प्रतिवर्ष लाखों विद्यार्थी आईटीआई के पाठ्यक्रमों में दाखिला लेते हैं और पाठ्यक्रम के बाद छात्रों को सीनियर सेकेंडरी के लिए अलग से परीक्षाएं देनी होती थी, जिसमें सभी विषय शामिल होते थे। इसके कारण काफी संख्या में छात्र बारहवीं करने के बाद आईटीआई करते थे या फिर आईटीआई करने के बाद बारहवीं करते थे। इसके कारण जहां छात्रों का कौशल विकास प्रभावित हो रहा था तो वहीं बोर्ड व विभाग को भी अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ती थी। प्रिंसीपल ने बताया कि अधिसूचना के अनुसार दसवीं के बाद दो वर्षीय पाठ्यक्रम से बारहवीं के ङ्क्षहदी या अंग्रेजी में से कोई एक भाषा उत्तीर्ण करने पर बोर्ड की तरफ संचालित बारहवीं कक्षा के समकक्ष मान्यता प्रदान की जाएगी। दसवीं के बाद 1 वर्षीय पाठ्यक्रम के आधार पर विभाग के एक वर्ष के अप्रेंटिसशिप प्रमाण पत्र को शामिल कर बारहवीं की हिंदी या अंग्रेजी भाषा में एक भाषा उत्तीर्ण करने पर बोर्ड की तरफ से संचालित संचालित बारहवीं कक्षा की परीक्षा के समकक्ष मान्यता प्रदान की जाएगी। कक्षा आठवीं के आधार पर प्रवेश उपरांत जिन कोर्स की समय अवधि दो वर्ष की है, ऐसे कोर्स को भी बोर्ड की तरफ से संचालित दसवीं कक्षा के समकक्ष मान्यता इस शर्त पर प्रदान की जाएगी कि उन छात्रों ने हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं की परीक्षा भिवानी बोर्ड से अतिरिक्त विषय के तौर पर उत्तीर्ण की हो। ऐसे परीक्षार्थियों को बोर्ड की दसवीं कक्षा के समकक्ष मान्यता दी जाएगी। आठवीं के आधार पर जिस कोर्सेज की समय अवधि एक वर्ष है और एक वर्ष की अप्रेंटिसशिप करवाई जाती है। एक वर्ष के प्रशिक्षण के बाद विभाग की तरफ से परीक्षा करवाकर प्रमाण पत्र दिया जाता है। उन छात्रों ने बोर्ड के सेकेंडरी परीक्षा में हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं से अतिरिक्त विषय के तौर पर परीक्षा उत्तीर्ण की हो तो उसे सेकेंडरी परीक्षा के समकक्ष मान्यता दी जाएगी।