विज्ञान मेले में छात्रों ने बनाए परफैक्ट मॉडल

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 10:23 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): शिक्षा विभाग और राज्य शैक्षिक खोज और प्रशिक्षण परिषद पंजाब के दिशा-निर्देशों के अनुसार गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज, गिल में चल रहे 6वें राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड और 46वें विज्ञान मेले के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों से आए विद्यार्थियों ने माडलों के द्वारा अपनी वैज्ञानिक सोच का बखूबी प्रदर्शन किया। 

PunjabKesari
इस विज्ञान समागम के दौरान विद्यार्थियों ने विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार स्वास्थ और तंदुरुस्ती, स्रोत प्रबंधन और भोजन सुरक्षा, अवशेष प्रबंधन और पानी के स्रोतों की संभाल, यातायात और संचार, डिजिटल और टैक्नोलोजिकल परिणाम और गणितक प्रारूप विषयों को मुख्य रख अपने-अपने माडल तैयार किए और अपनी उभरती वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया। 

PunjabKesari
नैशनल इनोवेशन फाऊंडेशन गांधी नगर, गुजरात से डा. नौशाद परवेज और प्रियंका खोले ने भी प्रदॢशत माडलों का बारीकी से मूल्यांकन किया। जिला शिक्षा अधिकारी (सैकेंडरी) स्वर्णजीत कौर, स्टेट कोऑर्डिनेटर ज्योति सोनी और जिला विज्ञान सुपरवाइजर बलविंदर कौर विशेष तौर पर शामिल रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News