फीस जमा नहीं की तो परीक्षा में नही दिया बैठने, विद्यार्थियों ने की शिकायत

Saturday, Dec 22, 2018 - 02:57 PM (IST)

अशोकनगर: मध्यप्रदेश के अशोकनगर में एक निजी स्कूल के बच्चों ने कलेक्टर से स्कूल प्रबंधन की शिकायत की। कलेक्टर मंजू शर्मा के पास पहुंचे बच्चों ने आरोप लगाया कि उनके अभिभावकों ने फीस जमा नहीं की, तो स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया और फिर तीन घंटे तक बच्चों को बाहर खड़ा रखा। बाद में बच्चों को स्कूल से भगा दिया। इससे बाद बच्चे प्रबंधन की शिकायत करने स्कूल से यहां आए हैं। मामला शहर के एक पब्लिक स्कूल का है। जहां कल स्कूली बच्चों ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर शिकायत की कि छठवी और आठवी कक्षा की परीक्षा थी, लेकिन फीस जमा न होने की वजह से स्कूल ने करीब 15 बच्चों को परीक्षा में न बिठाकर स्कूल से भगा दिया।

 

बच्चों ने कहा कि उनके माता-पिता ने 30 दिसंबर तक फीस जमा करने का कहा था, लेकिन प्राचार्य ने नहीं बैठने दिया। कलेक्टर के नाम लिखे शिकायती पत्र में इन छोटे-छोटे बच्चों का कहना है कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। साथ ही उनके साथ किए गए दुर्व्यवहार पर स्कूल को सीख देने की मांग भी की है। स्कूली बच्चों द्वारा स्कूल से भगाने और प्रताडि़त करने की शिकायत पर कलेक्टर ने डीपीसी यू एन मिश्रा को बुलाकर समस्या निपटाने के निर्देश दिए। डीपीसी का कहना है कि कलेक्टर के निर्देश के बाद उन्होंने स्कूल पहुंचकर बच्चों को परीक्षा में बिठा दिया गया। साथ ही स्कूल को नोटिस जारी किया जाएगा जिसमें बच्चों को भगाने का कारण पूछा जाएगा। 

pooja

Advertising