इंजीनियरिंग में छात्रों की रुचि हुई कम, 5 साल में सबसे नीचे

Friday, May 11, 2018 - 10:59 AM (IST)

नई दिल्ली :  ताजा आंकड़ों के मुताबिक इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने वाले छात्रों की संख्या में कमी आई है। इस कमी की वजह छात्रों की इंजीनियरिंग में दिलचस्पी कम होती जा रही है।  इसी वजह से कई कॉलेज बंद हो गए हैं और कई कॉलेज बंद होने के आसार हैं।


आपको बता दें, साल 2012- 2013 से इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने वाले छात्रों की संख्या में करीब 1.86 लाख की कमी आई है, जिसके बाद साल 2016 से पाया गया कि हर साल इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने वाले छात्रों की संख्या में लगातार कमी आ रही है।

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्न‍िकल एजुकेशन (AICTE) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने वालों की संख्या में इन पांच सालों में सबसे तेजी से गिरावट देखी गई है।

वेबसाइट द इंडियन एक्सप्रेस ने एआईसीटीई की ओर से बताया है कि साल 2017-18 में देश भर में इंजीनियरिंग की 1.67 लाख सीटें कम हुई हैं। पिछले साल के अनुसार यह गिरावट दोगुनी है। पिछले साल अंडरग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग में 16.62 लाख सीटें थी, और 2016-17 में 17.5 लाख सीटें थीं।

pooja

Advertising