Karnataka SSLC Result 2021: 10वीं परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र पास, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

Tuesday, Aug 10, 2021 - 01:40 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित दसवीं कक्षा की परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों को बोर्ड ने उतीर्ण घोषित किया है। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री बी सी नागेश ने खुद इस बात जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि एक लड़की को छोड़ कर 8,71,443 छात्र दसवीं की परीक्षा में बैठे थे और सभी उतीर्ण घोषित किये गये हैं।

99.99 फीसदी रहा परिणाम
परीक्षा में नहीं बैठने वाली लड़की पास नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि उतीर्ण प्रतिशत इस साल 99.99 फीसदी है, पिछले साल यह आंकड़ा 71.80 प्रतिशत था। कोविड-19 के साये में इस साल प्रदेश में दसवीं की परीक्षा का आयोजन किया गया था। प्रदेश में इस बार परंपरागत परीक्षा से हट कर दसवीं की परीक्षाएं 19 और 22 जुलाई को ओएमआर शीट पर आयोजित की गयी थी। इससे पहले दसवीं की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर लिखना होता था। नागेश ने बताया कि इन परीक्षाओं में 157 छात्रों ने 625 में से 625 अंक हासिल किये थे। जबकि 289 छात्रों ने 623, तथा दो छात्रों ने 622 अंक हासिल किये।

Karnataka SSLC Result 2021: ऐसे चेक करें परिणाम

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए रिजल्ट सेक्शन में जाएं।
  • यहां कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा और अब उसे डाउनलोड करें लें।

 

rajesh kumar

Advertising