राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन प्रति ले सकेंगे स्टूडेंट्स

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 06:33 PM (IST)

झुंझुनू : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  की विभिन्न परीक्षाएं देने वाले विद्यार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन कॉपी 300 रुपए प्रति विषय शुल्क देकर प्राप्त कर सकेंगे।बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि आवेदन परिणाम घोषित होने के दस दिन में करना होगा। बाद में अगले पांच दिन में दुगुना शुल्क देना होगा। प्रायोगिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका की प्रति के लिये अलग से शुल्क देना होगा। आवेदन के साथ मूल अंक तालिका की प्रति संलग्न करने की जरूरत नहीं है। निर्धारित शुल्क के अलावा 25 रुपए ई मित्र का शुल्क देना होगा।

बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, प्रवेशिका, वरिष्ठ उपाध्याय, व्यावसायिक मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन प्रति प्राप्त करने के लिए ई मित्र पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। छात्र उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन प्रति पाने के लिए एक बार ही आवेदन कर सकेंगे। उत्तर पुस्तिका की स्कैन प्रति, संवीक्षा परिणाम की जानकारी ऑनलाइन भेजी जाएगी। मोबाइल पर इसकी सूचना एवं पासवर्ड भेजा जाएगा। स्कैन उत्तर पुस्तिका देख कर 10 दिन में डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अधिनियम1957 के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन या पुन: जांच का कोई प्रावधान नहीं है। परीक्षक की ओर से जांची गई उत्तर पुस्तिका में दिए गए अंकों के योग में भिन्नता, अंदर और बाहर दिए अंकों में भिन्नता, किसी प्रश्न के उत्तर के नंबर ही नहीं दिए हों आदि गलतियों का निवारण किया जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News