10वीं और 12वीं कलास के लिए आधार कार्ड हुआ जरुरी

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2016 - 01:49 PM (IST)

नई दिल्ली : अगर आपने अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो जल्द बनवा लें, क्याेंकि हरियाणा स्कूली शिक्षा बोर्ड ने 2017 की परीक्षा के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने एक बयान में कहा है कि इससे उम्मीदवारों को कई लाभ होंगे।

बता दें कि आवेदन करते समय 10वीं और 12वीं कक्षा आधार का नंबर देना होगा। बोर्ड का कहना है कि आधार के इस्तेमाल से प्रमाण पत्रों का फर्जीवाड़ा रुकेगा और यह सुनिश्चित होगा कि उम्मीदवारों की जानकारी पूर्ण और सटीक है। जगबीर सिंह ने कहा है कि पूर्व में भी परीक्षा की प्रक्रिया में आधार का इस्तेमाल किया जाता था। हालांकि उस समय यह अनिवार्य नहीं था।

उधर, जेईई मेन में भी आधार अनिवार्य कर दिया गया है। सीबीएसई ने कहा है कि जिन छात्रों के पास आधार नहीं है वे आधार के लिए अप्लाई कर सकते है और अप्लीकेशन नंबर फॉर्म में दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News