शहीद परिवारों के लिए विद्यार्थियों ने जुटाई सहायता राशि

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2019 - 04:01 PM (IST)

बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर में एक सरकारी स्कूल के अध्यापक एवं विद्यार्थियों ने शहीद परिवारों के लिए सताईस हजार सात सौ बीस रुपए की सहायता राशि जुटाई हैं।   

राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोपेश्वर बस्ती के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने यह सहायता राशि का डिमांड ड्राफ्ट विक्टोरियस कांवेंट स्कूल के वार्षिकोत्सव तथा पुरस्कार वितरण समारोह में ऊर्जा मंत्री बी डी कल्ला को सौंपा।   

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल बोड़ा ने बताया कि यह डिमांड ड्राफ्ट मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम से बनवाया गया है। इसमें श्री बोड़ा द्वारा इक्यावन सौ रुपये दिए गए हैं तथा शेष राशि विद्यार्थियों एवं अभिभावकों द्वारा एकत्रित की गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News