जेएनयू का छात्र अमरीका में करेगा अपना एमफिल पेपर

Wednesday, Aug 01, 2018 - 09:54 AM (IST)

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) संस्कृत विभाग के एमफिल दिव्यांग छात्र को 13 वें वल्र्ड एसोसिएशन फॉर वैदिक स्टडीज सम्मेलन में अपना पेपर पेश करने के लिए चुना गया है। यह कार्यक्रम अमेरिका के बु्रकहेवन कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान एमफिल छात्र राघवेंद्र मिश्रा अपने एमफिल विषय कामशास्त्र पर अपना पेपर पेश करेंगे। 

इस अवसर राघवेंद्र मिश्रा का कहना है कि यह मेरे लिए अच्छा मौका है। क्योंकि पहली बार इस तरह के विषय पर भारत में रिसर्च किया गया है। इससे मेरे रिसर्च को एक नया आयाम मिलेगा साथ ही अंतरारष्ट्रीय स्तर में अपना पेपर पेश कर पाऊंगा। बता दें कि नवंबर में  छात्र राघवेंद्र मिश्रा ने काम पुरुषार्थ के दर्शन एंव संस्कृतिक आयाम विषय पर अपनी एम.फिल संस्कृति में जमा की थी। कामशास्त्र के अध्ययन पर जोड़ देते हुए मिश्रा ने कहा कि कामशास्त्र का उचित अध्ययन न होने की वजह से मानव अपनी मर्यादा का उल्लंघन करता है। 

pooja

Advertising