पूर्व छात्र ने आईआईटी दिल्ली को दी 5 करोड़ की वित्तीय सहायता

Tuesday, Feb 05, 2019 - 03:08 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के पूर्व छात्र अरुण दुग्गल ने 5 करोड़ रुपए वित्तीय सहायता सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रिसर्च ऑन क्लीन एयर (सीईआरसीए) स्थापित करने के लिए संस्थान को दी। दरअसल, आईआईटी दिल्ली प्रशासन द्वारा वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सीईआरसीए स्थापित करने जा रहा है क्योंकि वर्तमान समय में लोगों के लिए सबसे बड़ी ङ्क्षचता का विषय वायु की गुणवत्ता है। ऐसे में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 

इसी को देखते हुए आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्रों द्वारा वायु गुणवत्ता को सुधारने के लिए विभिन्न तरह की योजना चलाई जा रही है। इसी में एक योजना यह भी है, जिसके तहत पूर्व छात्र अपने संस्थान को वित्तीय मदद दे रहें। इस अवसर पर दुग्गल ने कहा कि आईआईटी दिल्ली के पास एक अवसर हैं। आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो वी. रामगोपाल राव ने कहा संस्थान ने दिल्ली में  वायु गुणवत्ता की समस्याओं के समाधान के लिए कई कदम उठाए हैं। उनमें से एक व्यवस्थित डेटा के माध्यम से वायु प्रदूषण के स्रोतों को समझना है। फिर प्रदूषण के इन स्त्रोतों को सम्बोधित करने के लिए तकनीकी और नीतिगत हस्तक्षेप करने की आवश्यकता होती है। 

pooja

Advertising