विवि परिसर में जंक फूड के खिलाफ  उठाये जायेंगे कदम

punjabkesari.in Sunday, Aug 26, 2018 - 06:14 PM (IST)

नई दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को अपने परिसरों में जंकफूड की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश जारी करने के चार दिन बाद शहर के विश्वविद्यालय इस दिशा में कदम उठा रहे हैं।  कलकत्ता विश्वविद्यालय की कुलपति सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने बताया,‘’विश्वविद्यालय परिसर के भीतर किसी भी ऐसे खाद्य पदार्थ की बिक्री नहीं हो रही, जिसे जंकफूड की श्रेणी में रखा जाए। फिर भी हम सभी संबद्ध कॉलेजों को यूजीसी के दिशा-निर्देश से अवगत करा रहे हैं।‘’     

यादवपुर विश्वविद्यालय में फ्राइड चिप्स और अन्य फास्टफूड की बिक्री के बारे में जब रजिस्ट्रार चिरंजीब भट्टाचार्य से पूछा गया तो उन्होंने कहा,‘’हम छात्रों के बीच यूजीसी के दिशा निर्देश के बारे में जागरूकता फैलाएंगे।‘‘यूजीसी ने 22 अगस्त को विश्वविद्यालयों से कहा था,‘’कॉलेजों में जंकफूड पर प्रतिबंध लगाने से पौष्टिक खाद्य पदार्थ का एक नया मानक स्थापित होगा और इसकी वजह से छात्रों का स्वास्थ्य अच्छा होगा और अच्छे तरीके से चीजों को सीख पाएंगे और उनमें मोटापा का स्तर कम होगा।‘’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News