पीजी में सीबीसीएस लागू करने में सांविधिक उल्लंघन : एएडी

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 12:13 PM (IST)

नई दिल्ली : एएडी (एकेडमिक फॉर एक्शन एंड डेवलपमेंट) के ईसी सदस्य (राजेश झा और जे एल गुप्ता) और एसी सदस्य (नचिकेता सिंह, समेंद्र कुमार और इम्तयाज अहमद) ने डीयू वीसी को पीजी स्तर पर सीबीसीएस के प्रस्तावित कार्यान्वयन को लेकर पत्र लिखा है। सदस्यों ने इसे अनुचित जल्दी और सांविधिक उल्लंघन बताते हुए अपना विरोध जताया है। पत्र में कई मुद्दों पर वीसी का ध्यान आकर्षित कराया है। 

पत्र में कहा है कि , अकादमिक मामलों पर स्थायी समिति का एजेंडा वर्तमान शैक्षणिक सत्र से पीजी स्तर पर सीबीसीएस को अपनाने का ईशारा करता है। जबकि 2018-19 अकादमिक सत्र पहले से ही शुरू हो चुका है और नया पाठ्यक्रम बीच मे शुरू नहीं किया जा सकता है। पुरानी योजना के तहत भर्ती छात्रों के वर्तमान बैच सीबीसीएस मोड पर स्विच नहीं कर सकते हैं, जबकि एक महीने से अधिक का शिक्षण पहले ही पूरा हो चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News