उत्कृष्ट संस्थानों की अगली सूची में केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालयों को भी मिलेगी जगह

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 05:14 PM (IST)

नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा कि उत्कृष्ट संस्थानों की अगली सूची में देश के कुछ प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालयों को भी स्थान मिलेगा। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सुगत बोस, एम थम्बीदुरई और असदुद्दीन ओवैसी के प्रश्नों के जवाब में जावड़ेकर ने कहा कि एक निजी कारपोरेट समूह के प्रस्तावित विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट संस्थानों की सूची में नियमों के तहत स्थान दिया गया है।  

उन्होंने कहा कि आईटीआई-मुंबई , आईआईटी-दिल्ली और आईआईएससी उत्कृष्ट संस्थानों की पहली सूची में जगह दी गई है और आने वाले समय में दूसरी सूची सामने आएगी जिसमें केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालयों को जगह मिलेगी।  मंत्री ने कहा कि इस सूची में शामिल सरकारी संस्थानों को ही एक हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे और निजी संस्थान को सरकार एक रुपये नहीं देगी। मंत्री ने यह भी कहा कि एक निजी समूह के प्रस्तावित समूह को ग्रीनफील्ड श्रेणी के तहत उत्कृष्ट संस्थान की सूची में शामिल किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News