जामिया में स्वरोजगार कोर्स में दाखिले शुरू, 29 सितम्बर अंंतिम तारीख

Tuesday, Sep 18, 2018 - 10:29 AM (IST)

नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया के नवोन्मेष एवं उद्यिमता केंद्र (सीआईई) में उद्यमिता संबंधी विभिन्न कोर्स के इवनिंग क्लासों के दाखिले शुरू हो गए हैं। इच्छुक छात्र दाखिले के लिए 29 सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। इन कोर्स की समय सीमा 8 सप्ताह की है और इन सभी कोर्स की फीस 5000 है। बता दें कि जामिया में उद्यमिता संबंधी कोर्स पहले से ही सुबह की पाली में चल रहे हैं। इसकी सफलता को देखते हुए विवि ने निर्णय लिया है कि अब इवनिंग कोर्स भी चलाया जाएगा। जिसकी क्लास शाम छह बजे से शुरू होकर रात आठ बजे तक चलेगी। 

इस केंद्र में प्रबंधन कौशल के साथ कम्प्यूटर हार्डवेअर और नेटवर्किंग, विपणन कौशल कोर्स के बारे में पढ़ाया जाएगा। साथ ही पीईटी बॉटल निर्माण एवं पेयजल पैकेजिंग, पेपर कप-ग्लास-प्लेट्स उत्पादन, प्रबंधन कौशल के साथ टेलरिंग एवं कढ़ाई ट्रेनिंग आदि कोर्स के दाखिले खुले हैं। सभी कोर्स में लड़के और लड़कियां दोनों दाखिला ले सकते हैं। इनके अलावा प्रबंधन कौशल के साथ ब्यूटिशियन प्रशिक्षण कोर्स केवल महिलाओं के लिए उपलब्ध हैं। इसकी कक्षाएं शाम 5 से 7 बजे तक चलेंगी। कौशल विकास के ये कोर्स माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइसेज मंत्रालय (एएसपीआईआरई) के तहत जेएमआई का यह केंद्र चला रहा है।

pooja

Advertising