शुरू करें अपना बिजनेस, करोड़ों रुपए होगी कमाई

punjabkesari.in Monday, Feb 04, 2019 - 12:06 PM (IST)

एजुकेशन डेस्कः आज के समय में व्हाट्सऐप का इस्तेमाल हर कोई करता है। इन दिनों व्हाट्सऐप सबके लिए एक चैलेंज लेकर आया है।  आपको बता दें कि भारत के उद्यमी और छोटे व्यवसाय समुदाय के विकास को बढ़ावा देने के लिए, इन्वेस्ट इंडिया के साथ साझेदारी में फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने "स्टार्टअप इंडिया-व्हाट्सएप ग्रैंड चैलेंज" लॉन्च किया है। भारत के टॉप 5 स्टार्टअप विजेताओं को चुना जाएगा और उन्हें इनाम के रूप में $ 250,000 (रु। 1.8 करोड़) दिया जाएगा।


इस चैलेंज का नाम स्टार्टअप इंडिया ग्रांड चैलेंज है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि इस चैलेंज के तहत भारत के टॉप 5 स्टार्टअप को कंपनी 250,000 डॉलर यानि करीब कुल 1.8 करोड़ रुपए देगी। कंपनी ने अपने एक बयान में यह भी कहा, 'अपने आइडिया और बिजनेस से सामाजिक व आर्थिक स्तर में प्रतिदिन की समस्याओं को दूर करने वालों के लिए ये चैलेंज रखा गया है। खास बात ये है कि इस चैलेंज में
10 मार्च तक आवेदन दिया जा सकता है।' बता दें कि पूरी दुनिया में व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या 1.3 अरब है जिनमें से करीब 20 करोड़ सिर्फ भारत में ही हैं। ऐसे में कंपनी भारत में अपने बिजनेस के विस्तार के लिए
काफी गंभीर है।

आपको बता दें कि भारत में व्हाट्सऐप की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 1 साल से भी कम समय व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप को 50 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका
है। वहीं भारत के 84 फीसदी छोटे और मध्यम बिजनेस करने वालों का मानना है कि व्हाट्सऐप ने बिजनेस को आगे बढ़ाने में उनकी मदद की है। यदि आप व्हाट्सऐप के स्टार्टअप इंडिया चैलेंज मे हिस्सा लेना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

https://www.startupindia.gov.in/content/sih/en/ams-
application/challenge.html?applicationId=5c35e298e4b0ba900e05deb0


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News