SSC CGL Notification 2020: कर्मचारी चयन आयोग ने  6506 पदों के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, करें आवेदन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 02:35 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल 2020 (SSC CGL 2020) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभाग और अन्य संगठनों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 6506 पदों पर भर्ती के लिए इस वर्ष सीजीएल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 29 दिसंबर से ही आरंभ हो चुकी है। आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है। 

पदों का विवरण
ग्रुप बी और सी में कुल 6506 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
ग्रुप बी में गजेटेड श्रेणी के 250 पद
नॉन-गजेटेड के 3513 पद
ग्रुप सी में 2743 पद

योग्यता व आयुसीमा
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली SSC CGL 2020 की परीक्षा के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या उसके समकक्ष डिग्री हासिल की होनी चाहिए। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। वहीं, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य) के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है। आयु की गिनती 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी। 

एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन 2020 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News