SSC Stenographer Grade C, D के लिए नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास करें आवेदन

Tuesday, Oct 23, 2018 - 02:26 PM (IST)

नई दिल्लीः कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भारत सरकार के विभिन्न विभागों में स्टेनोग्राफर के विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती होगी। इच्छुक उम्मीदवार 22 अक्टूबर से 19 नवंबर शाम पांच बजे तक इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा एसएससी ने जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर और हिन्दी प्राध्यापक परीक्षा के नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए हैं। 

 

शैक्षिक योग्यता- 12वीं पास या समकक्ष 

आयु सीमा- Stenographer Grade C के लिए उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। Stenographer Grade D के लिए उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। आयु की गणना 01-01-2019 से की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां 
- ऑनलाइन एप्लिकेशन जमा करने की अंतिम तिथि- 22 अक्टूबर 2018 से 19 नवंबर 2018
- ऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तिथि- 21 नवंबर 2018 शाम 5 बजे तक
- ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि- 21 नवंबर 2018 शाम 5 बजे तक
- एसबीआई चालान के जरिए भुगतान की अंतिम तिथि (बैंकों के वर्किंग ऑवर के दौरान- 26 नवंबर 2018
- कंप्यूटर आधारित एग्जाम की तारीख- 1 से 6 फरवरी 2019

चयन प्रक्रिया
पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी। इस परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट के लिए चयन किया जाएगा। 

स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट में ग्रुप सी स्टेनोग्राफर पद (Stenographer Grade C) के लिए हिन्दी/अंग्रेजी में डिक्टेशन होगी। इसमें 100 शब्द प्रति मिनट की स्पीड निकालनी होगी। 

ग्रुप डी स्टेनोग्राफर पद (SSC Stenographer Grade D) के लिए हिन्दी/अंग्रेजी में डिक्टेशन होगी। इसमें 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड निकालनी होगी। 

आवेदन
उम्मीदवार https://ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। 

आवेदन शुल्क – 100/ रुपए। आरक्षित वर्ग और महिलाओं को फीस भुगतान से छूट।

Sonia Goswami

Advertising