SSC Exam Calendar 2020-21: एसएससी ने जारी किया परीक्षा का एग्जाम कैलेंडर, चेक करें डिटेल

Monday, Dec 09, 2019 - 12:48 PM (IST)

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग की ओर से साल 2020-21 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर कैलेंडर चेक कर सकते है। बता दें कि इस कैलेंडर में सीजीएल, सीएचएसएल, एमटीएस और अन्य परीक्षाओं की जानकारी दी गई है। 

इस कैलेंडर के मुताबिक एसएससी कंबांइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा परीक्षा 2 मार्च से 11 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी। वहीं संयुक्त उच्चतर माध्यमिक 16 मार्च से 27 मार्च 2020 में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा एसएससी जूनियर इंजीनियंरिग एग्जाम  30 मार्च से 2 अप्रैल में आयोजित किया जाएगा। वहीं एसएससी सीएपीएफ 2020 परीक्षा का नोटिफिकेशन 17 अप्रैल को जारी किया जाएगा। 

वहीं, एसएससी सीएपीएफ 2020 परीक्षा का नोटिफिकेशन 17 अप्रैल को जारी किया जाएगा और परीक्षा 28 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच आयोजित होगी। स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी की परीक्षा 5 से 7 मई 2020 तक आयोजित की जाएगी, ये परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी। 

ऐसे करें चेक 
उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट Ssc.nic.in पर जाकर एग्जाम कैलेंडर को चेक कर सकते है। 

Riya bawa

Advertising