SSC Result 2019: कांस्‍टेबल लिखित परीक्षा का रिवाइज्‍ड परिणाम जारी, जल्द करें चेक

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 10:43 AM (IST)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ली गई SSC GD कांस्‍टेबल लिखित परीक्षा का रिवाइज्‍ड परिणाम जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि आयोग ने 21 जून 2019 को SSC GD लिखित परीक्षा का रिजल्‍ट जारी किया था, जिसमें करीब 5.34 लाख उम्‍मीदवारों ने PST/PET राउंड के लिये क्‍वालिफाई किया था। 

Image result for SSC GD Constable Revised Result 2019

इस बार परीक्षा में कुल 5,35,169 उम्‍मीदवारों ने (महिला-68781 और पुरुष-466388) ने PET/ PST के लिये क्‍वालिफाई किया है। 21 जून 2019 को जो रिजल्‍ट जारी किया गया था, उसमें 5,34,052 उम्‍मीदवारों ने क्‍वालिफाई किया था।  आयोग ने जुलाई 2018 में जीडी कांस्‍टेबल के 54,953 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए थे लेकिन बाद में पदों की संख्‍या बढ़ाकर 58,373 कर दी गई थी, जिसमें पुरुषों के लिये 50,666 और महिला उम्‍मीदवारों के लिये 8,307 पद शामिल हैं। 

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Related News