SSC ने जारी की दिल्ली पुलिस कांस्टेबल प्रोविजनल आंसर की, ये रही रिजल्ट की डेट

Friday, Jan 01, 2021 - 06:13 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पुरुष और महिला के पद के लिए हुई ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 2020 के लिए प्रोविजनल/टेंटेटिव आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करके अपनी एग्जाम की आंसर की चेक कर सकते हैं। परीक्षा 27 नवंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित की गई थी।

SSC की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने वाले उम्मीदवार प्रति प्रश्‍न 100/- रुपये की फीस भी जमा करनी होगी। सभी आपत्तियों पर पुर्नविचार करने के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी जिसके आधार पर रिजल्‍ट तैयार होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट पीडीएफ के रूप में 15 मार्च 2021 को जारी किए जाएगा। कांस्टेबल पदों पर कुल 5856 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
फिर आंसर की पर क्लिक करें।
मांगी गई डिटेल भरकर सबमिट करें।
स्क्रीन पर आंसर की दिखाई देगी, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

आंसर की डाउनलोड लिंक
आंसर की

rajesh kumar

Advertising