SSC Recruitment 2019: स्टेनोग्राफर ग्रेड पदों पर निकली भर्तियां, आज अंतिम मौका

Friday, Oct 18, 2019 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से होने वाली स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आज अंतिम दिन है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। आयोग ने सितंबर में स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और ग्रेड 'डी' वैकेंसी का विज्ञापन दिया था। 

आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान या ऑफ़लाइन चालान उत्पन्न करने की सुविधा 20 अक्टूबर तक उपलब्ध होगी। इस भर्ती के माध्यम से उम्मीदवारों को खाली पदों पर stenographer के लिए चुना जाएगा। ये वैकेंसी केंद्र सरकार के मंत्रालय / विभाग / संगठनों में मौजूद हैं. इन मंत्रालय/ विभाग/ संगठनों के दफ्तर पूरे देश में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित हैं। 

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से 12वीं पास मांगी गई है। 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2019 है। 

आयु सीमा
Grade 'C' पोस्ट उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
Grade 'D' पद के लिए न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 27 साल है। 

आवेदन फीस 
एप्लीकेशन फीस 100 रुपए है, महिला, ST, SC, PwD, ESM वर्ग के कैंडीडेट्स के लिए कोई फीस नहीं है। इन वैकेंसी के तहत कैंडीडेट्स को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आयोग कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आयोजित करेगा। 

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।


 

Riya bawa

Advertising